प्रश्न-1 क्लीन प्लांट प्रोग्राम किससे सम्वधित है?
1-केवल केला उत्पादन से
2- देश में बागवानी फसल उत्पादन से
3-केवल कटहल उत्पादन से
4- बम्बू उत्पादन से
सही उत्तर है विकल्प (2)
क्लीन प्लांट प्रोग्राम का सम्बन्ध देश में बागवानी फसल उत्पादन को बढावा देने से है।
प्रश्न 2- बजटीय प्रावधान के अनुसार देश में कितने क्लीन प्लांट केंद्र बनाए जाएंगे?
1- 5
2- 7
3- 9
4- 12
सही उत्तर है विकल्प (3)
संख्या में कुल नौ क्लीन प्लांट केंद्र बनाए जाएंगे।
प्रश्न -3 क्लीन प्लांट प्रोग्राम के लिए किस वैश्विक वित्तीय संस्थान से कर्ज लिया गया है?
1-वर्ड बैंक
2-इन्टरनेशनल मोनेटरी फंड
3- एशियन डेवेलपमेंट बैक
4- ब्रिक्स बैंक
सही उत्तर है विकल्प (3)
एशियन डेवेलपमेंट बैंक
योजना के बारे में-
क्लीन प्लांट प्रोग्राम (CPP) कृषि मंत्रालय भारत सरकार के एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) का भाग है। जिसका संचालन भारत सरकार के कृषि मंत्रालय को फरवरी 2024 के अंतरिम बजट में आबंटित 1765 करोड़ रूपये से प्रारम्भ किया गया है। इस आबंटित धन का आधा भाग एशियन डेवेलपमेंट बैंक(ADB) से ऋण के रूप में प्राप्त होगा।
इस कार्यक्रम के तहत देश स्तर पर नौ क्लीन प्लान्ट केन्द्रों(CPC) की स्थापना की जाएगी। जहां उच्च तकनीकी साधनों के द्वारा "मदर प्लांट " तैयार किया जायेगा जहां से तैयार पौधों को किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। इन केन्द्रों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की देखरेख में संचालित किया जाएगा ।
इन केन्द्रों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के देश भर में अलग अलग स्थानों पर स्थापित नौ शोध संस्थानों द्वारा नौ क्लीन प्लान्ट केन्द्र की स्थापना की जाएगी। जिसके तहत बागवानी से जुड़े अलग अलग उत्पादों को" माइक्रो प्रोपोगेशन आधारित" उच्च तकनीकी विधि का इस्तेमाल करके कम समय में तैयार पौधों को किसानो को दिया जाएगा।
बागवानी फसल उत्पादन में भारत का स्थान चीन के बाद दूसरा है। वर्तमान दौर में वागवानी उत्पाद के अलग अलग फलों के पोधों की भारत में मागं बढ़ रही है। जिसकी पूर्ति दुनिया के दूसरे देशों से आयात द्वारा किया जाता है।
इस आयात निर्भरता को कम करके देश के भुगतान संतुलन के साथ साथ देश के अन्दर बदलते नये उपभोग पैटर्न के अनुसार उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नये उत्पादों अवाकाडो एवं ब्लूवेरी जैसे फलों के पौधों को भारत में ही उत्पादन को बढाने के लिए इन केन्द्रों की स्थापना की जा रही है।
"क्लीन प्लान्ट प्रोग्राम" के द्वारा वर्तमान दौर में बदलते उपभोग पैटर्न के अनुसार उत्पादन को बढावा देने के साथ साथ फसल प्रारूप एवं किसान की आय को बढाने पर जोर दिया गया है।
إرسال تعليق