यू जी सी नेट परीक्षा जून 2005 समाजशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र [UGC NET EAXM JUNE 2005 SOCIOLOGY SECOND PAPER]

 

यू जी सी नेट परीक्षा, जून- 2005 समाजशास्त्र : द्वितीय प्रश्न - पत्र


नोट : इस प्रश्नपत्र में पचास (50) वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। समी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


1. "माइंड, सैल्फ एण्ड सोसाइटी" पुस्तक किसने लिखी है?

(A) कूले

(B) पारसन्स

(C) जी. एच. मीड

(D) मार्गरेट मीड

2. समाजशास्त्र में भूमिका संकल्पना निम्न में कौन-सा है?

(A) व्यक्ति की पदवी का आधार

(B) पदवी का अचल आधार

(C) परिस्थिति का व्यवहारात्मक आधार

(D) व्यवहार का नियमन आधार


3. निम्न में से यह किसका विचार है कि संघर्ष अनिवार्यतः संगठित समूहों का अटूट अंग है?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) लेविस कोजर

(C) राल्फ डेहरेनडार्फ

(D) मैक्स वेबर


4. तान्त्रिक एकता निम्न में से किससे विकसित होती है?

(A) समानता

(B) अलगता

(C) द्वेष

(D) प्रेम


5. प्रतीकात्मक अन्तरक्रियावाद निम्न में से किसे कहते हैं?

(A) मानवीय व्यवहार का भीतरी पहलू

(B) मानवीय व्यवहार का घटनात्मक पहलू

(C) क्रिया का विश्लेषणात्मक अर्थ

(D) कर्ता की भावनात्मक भड़ास


6. बालहत्या एवं स्वजातिभक्षपावाद निम्न में से यह किसे दर्शाता है?

(A) सांस्कृतिक सापेक्षता

(B) जातीयता

(C) सांस्कृतिक बहुलवाद

(D) सांस्कृतिक चयन


7. पारसन्स द्वारा प्रस्तुत निम्नांकित प्रकार्यात्मक समस्याओं को उचित क्रम में व्यवस्थित करें:

1. सात्मीकरण

2. आन्तरिक

3. लक्ष्य प्राप्ति

4. आत्मसात करना


(A) 1234

(B) 4213

(C) 4312

(D) 3241


8. निम्नलिखित में से भारत में बढ़ती तलाक के कारण कौन है?

(A) महिलाओं का आर्थिक स्वावलम्बन

(B) देश की विलासिता

(C) वैवाहिक जोड़ों की अपरिपक्वता

(D) अशिक्षा


9. निम्न में से धर्म का सबसे महत्वपूर्ण प्रकार्य कौन-सा है?

(A) जादू

(B) पूर्वज-पूजा

(C) आत्मवाद

(D) सामाजिक नियन्त्रण


10. निम्न में कौन धर्म नहीं है?

(A) जैन

(B) बौद्ध

(C) सिख

(D) शिव उपासक


11. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(A) संस्कृति मानवीय जीवन को संरचना प्रदान करती है

(B)संरचना मानवीय जीवन को संस्कृति प्रदान करती है

(C)संस्कृति समाजीकरण का मुख्य अंश है

(D) संस्कृति अपने सदस्यों के व्यक्तित्व को बनाती है


12. सांस्कृतिक पर्याय निम्न में से किसकी प्रक्रिया है?

(A) सांस्कृतिक परिवर्तन

(B) सांस्कृतिक समायोजन

(C) सांस्कृतिक प्रसार्य

(D) सांस्कृतिक विलम्बना



13. 'परिवार एवं समाज के बीच शिक्षा पुल का कार्य करती

है' यह विचार निम्न में से किसके हैं?

(A) आर. के. मर्टन

(B) टालकाट पारसन्स

(C) इमाइल दुर्खीम

(D) मैक्स वेबर


14. निम्न में से कौन-सा सही नहीं है?

(A) गुणात्मक शिक्षा जीने की सम्भावनाओं को बढ़ाती है।

(B) शिक्षा महिलाओं को सशक्त बनाती है

(C) महिलाओं का शिक्षित होना पुरुषों की शक्ति को कम करता है

(D) शिक्षा लोगों को मुक्ति दिलाती है



15. आधुनिक समाज में निम्न में से धर्म की कौन-सी विशेषता नहीं है?

(A) धार्मिक बहुलता

(B) निजी धर्म

(C) कुलवाद धर्म

(D) महिला धर्म


16. विकसित एवं विकासशील समाजों में किस प्रकार के नए परिवार उभर रहे है?

(A) विस्तृत परिवार

(B) पैत्रिक परिवार

(C) मैत्रिक परिवार

(D) एक माता या पिता परिवार


17. निम्न में से किस धर्म में अलौकिकता की अवधारणा नहीं है?

(A) बौद्ध धर्म

(C) ईसाई धर्म

(B) यहूदी धर्म

(D) इस्लाम


18. ब्लूमर के अनुसार सांस्कृतिक अन्त क्रियावाद की निम्न परिभाषाओं में से कौन-सी है?

(A) प्रतीकों के अनुरूप व्यक्ति-क्रिया की व्याख्या करते है

(B) व्यक्ति अपनी पसन्द अनुसार क्रिया करते हैं

(C) व्यक्ति प्रतीकों की परवाह ना करके क्रिया करते हैं

(D) व्यक्ति अपने हित के अनुसार क्रिया करते हैं


19. निम्न में से किस ने पहली बार समाजशास्त्र में 'रोल-सेट' की अवधारणा का प्रयोग किया?

(A) राल्फ लिंटन

(B) आर. के. मर्टन

(C) एस. एफ. नाडेल

(D) जी. एच. मीड


20. राम एक प्रबन्धकीय अफसर के पति हैं, किसी के पिता हैं, किसी क्लब के सदस्य आदि हैं, यह उदाहरण निम्न में से किसका है? हैं, किसी के बेटा, हैं, किसी

(A) भूमिका सेट

(B) प्रस्थिति क्रमबद्धता

(C) विविध भूमिकाएं

(D) प्रस्थिति सैट


21. अदला-बदली विवाह निम्न में से कौन दर्शाता है?

(A) X, Y की बहिन से विवाह करता है एवं Y उसके बदले में X की बहिन से विवाह करता है

(B) X, Y से दहेज के लिए विवाह करता है

(C) X, Y से वधूधन के बदले में विवाह करता है

(D) X और Y के बीच विवाह भेंट के लेनदेन के लिए होता है


22. आपेक्षतः समाजीकरण की अवधारणा का निम्न में से किसने प्रयोग किया?

(A) मीड

(C) मर्टन

(B) कूले

(D) सोरोकिन



23. निम्न में से जाति व्यवस्था में सामाजिक गतिशीलता को कौन-सा सही ढंग से दर्शाता है?

(A) जाति व्यवस्था में गतिशीलता सम्भव नहीं है

(B) सम्पति एवं सम्मान अर्जित करने से व्यक्ति की जाति बदल जाती है

(C) जाति व्यवस्था में जाति समूह को ऊध्र्वोन्मुखी गतिशीलता सम्भव है

(D) जाति व्यवस्था में जाति समूह की क्षैतिज गतिशीलता सम्भव है।


24. यह विचार कि "पुरुष महिलाओं से ज्यादा शक्तिशाली हैं" निम्न में से क्या है?

(A) विश्वास

(B) मापदण्ड

(C) मूल्य

(D) मान्यता


25. निम्न में से कूले किसके बीच अन्तर करते हैं?

(A) बाह्य समूह एवं भीतरी समूह

(B) प्राथमिक समूह एवं द्वितीयक समूह

(C) मशीनी सुदृढ़ता समूह एवं जैविक सुदृढ़ता समूह

(D) सैनिक समाज एवं उद्योगी समाज


26. ऐसा माना जाता है कि समूह की बदाई वंशवाद पर निर्भर है जो कि जातीयता पर आधारित है:

(A) सामाजिक एवं आर्थिक विकास

(B) सांस्कृतिक उत्क्रान्ति

(C) जैविक देन

(D) तान्त्रिकीय विकास


27. निम्न में से कौन-सा तत्त्व मर्टन के विचलन के विश्लेषण में शामिल नहीं है?

(A) अलगाव

(B) आविष्कार

(C) विधिवाद

(D) रोटरीटिज्म


28. समाजशास्त्र में संस्कृति निम्न में से किसको वर्शाती है?

(A) अच्छे तौर तरीके

(B) साक्षरता एवं सौन्दर्य संवेदना

(C) सभ्य व्यवहार

(D) किसी समुदाय का रहने का ढंग


29. व्यवसायों, मानसम्मान, जाति, श्रेणी एवं शक्ति में हुए परिवर्तन के सम्बन्ध में सामाजिक पदवी में हुए परिवर्तन को क्या कहेंगे?

(A) सामाजिक परिवर्तन

(B) सामाजिक गतिशीलता

(C) कान्ति

(D) पुनर्निर्माण


30. निम्न में से कौन-सी समाज की प्रमुख संस्था नहीं है?

(A) अर्थव्यवस्था

(C) राजनीति

(B) सामाजिक स्तरीकरण

(D) परिवार

31. समाजशास्त्र के सन्दर्भ में अप्रकार्य का क्या अर्थ है?

(A) एक क्रिया के अनुपयोगी परिणाम

(B) एक क्रिया के दुष्परिणाम

(C) एक क्रिया के अनेक परिणाम

(D) एक क्रिया के अप्रासंगिक परिणाम


32. निम्न में से किसने भारतीय सन्दर्भ में संस्कृति एवं व्यक्तित्व को समझने के लिए अपने परिप्रेक्ष को मार्क्सवादी परिप्रेक्ष्य का नाम दिया है?

(A) ए. आर. देसाई

(B) एम. एन. श्रीनिवास

(C) डी. पी. मुखर्जी

(D) जी. एस. घुरिये


33. किसका कथन है कि सामाजिक मानव विज्ञान तुलनात्मक विज्ञान है?

(A) रैडक्लिफ ब्राउन

(B) आर. के. मर्टन

(C) मैलिनोवस्की

(D) एम. एन. श्रीनिवास


34. "भारत की किसी एक राज्य में बाल मृत्यु दर उस राज्य में महिलाओं की प्रतिशत साक्षरता दर से प्रभावित हुई लगती है।"

(A) राज्य उपरोक्त कथन में, स्वतन्त्र चर क्या है?

(B) महिलाओं की प्रतिशत साक्षरता

(C) बाल मृत्यु दर

(D) महिलाओं की प्रतिशत दर


35. एक महिला एक भार तोलने की मशीन जिसके साथ उसके बच्चों ने ऐसी छेड़‌छाड़ की हुई है कि वह सही भार से 5 किलोग्राम ज्यादा वजन दर्शाती है, का उपयोग करती है। जब भी वह अपना वजन करती है तो हर बार वही तोल मिलता है। इस तरह मशीन द्वारा दिया गया वजन क्या है?

(A) उपयुक्त परन्तु भरोसेमन्द

(B) भरोसेमन्द परन्तु उपयुक्त नहीं

(C) भरोसेमन्द एवं उपयुक्त

(D) न ही भरोसेमन्द न ही उपयुक्त


36. एक स्वास्थ्य योजनाकार किसी एक इलाके में बढ़ते हुए एच. आई. वी. के केसों से चिन्तित है। वह उस इलाके में कोई संवेदनशील प्रोग्राम बनाना चाहता है। उसके लिए उसे वहां के आंकड़े चाहिए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसे निम्न में से कौन-सा शोध प्रारूप अपनाना चाहिए?

(A) अन्वेषणात्मक

(B) वर्णनात्मक

(C) व्याख्यात्मक

(D) मूल्यात्मक


37. सांख्यिकी नल-उपकल्पना में दो औसत (X1 = X2) होते हैं यह निम्न में से कौन है?

(A) X1-  X2

(B) X1 > X2

(C) X1 < X2

(D) X1=/ X2


38. भारत में परिवारों के अध्ययन के लिए जब कोई प्रतिनिधि नमूना लेना चाहता है तो निम्न में से सबसे कम खर्च वाली नमूना विधि कौन-सी होगी?

(A) स्तरीय निरुद्देश्य नमूना

(B) साधारण निरुद्देश्य नमूना

(C) उद्देश्यपूर्ण नमूना

(D) बहुस्तरीय झुण्ड नमूना


39. परिवार की आय एवं उच्च सेकण्डरी परीक्षा में प्राप्त अंकों के सम्बन्ध को समझने के लिए एक शोधकर्ता कोएफीशिएन्ट ऑफ कोरेलेशन लगाता है, जिसकी मूल्य 1.2 है। इसका अर्थ है:

(A) कि आय और स्कूल प्रदर्शन का    गहरा सम्बन्ध है

(B) कि आय स्कूल प्रदर्शन को प्रभावित करती है

(D) कि गणना में गलती है

(C) कि स्कूल प्रदर्शन पर आय का दोगुना पड़ता है


40. जब कोई स्तरीय निरुद्देश्य नमूने का प्रयोग करने का फैसला करता है तो स्तरीकरण किस असूल पर आधारित होना चाहिए?

(A) स्तरों के बीच में अन्तर को बढ़ाना तथा प्रत्येक स्तर के बीच में अन्तर को कम करना

(B) स्तरों के बीच में अन्तर कम करना एवं स्तरों के बीच में अन्तर को बढ़ाना

(C) स्तरों के बीच में अन्तर को कम करना और प्रत्येक स्तर के बीच में अन्तर को कम करना

(D) स्तरों के बीच में अन्तर को बढ़ाना एवं प्रत्येक स्तर के बीच के अन्तर को बढ़ाना


41. मानक विचलन है:

(A) व्यक्तिगत मूल्य के विचलित वर्गमूल का औसत वर्गमूल विचलित मानक है

(B) बदलाव का वर्ग

(C) औसत विचलन का वर्ग

(D) औसत विचलन का वर्गमूल


42. मापन की इकाई स्वतन्त्र  बारम्बारता वितरण के बदलाव का स्वतंत्र माप है ?

(A) औसत विचलन

(B) चौथाई विचलन

(C) मानक विचलन

(D) बदलाव का सह-सम्बन्ध


43. समाजशास्त्र विषय के कोर्स शोध अध्ययन पद्धति के 11 विद्यार्थियों ने जो अंक प्राप्त किए वह निम्न हैं:

विद्यार्थी

--------------------------------------------

A  B  C  D  E  F  G  H  I  J    K 

‐-------‐------------------------------------

अंक 

-------

 32 35 45 45 52 53 54 54 54 55 62 

------------------------------------------

यदि इन आंकड़ों की औसत निकाली जाए तो उपरोक्त वितरण का औसत एवं मध्यम का क्या अन्तर होगा?

(A)-3.82

(B)-4.82

(C) 5.82

(D) 4.82


44. सूची-1 को सूची-II से मिलाएं:

सूची-I।                    सूची-II



(a)मेरा एक            ( ।) बहु पति

  एकलौता पति                             

(b) राधा मेरी पहली   (ii) एकपति/    

पत्नी थी, सीता मेरी       पत्नीविवाह

दूसरी पत्नी थी. अब

 उन्होंने दूसरी शादी 

कर ली है।


(c) मेरे पतियों से    (iii)रक्तसम्बन्धी

  मिलिए                              


(d) विवाह क्यों       (iv)क्रमबद्ध         

    किया जाए            एक विवाह

  और पूर्ण सम्बन्ध              

    तबाह किया जाए   

                              (v) बहु पत्नी       

                          

कूट:  (a)(b)(c)(d)


(A)     (ii)(v)(i)(iii)

(B)     (ii)(iv)(i)(iii)

(C)     (ii)(v)(i)(iv)

(D)      (i)(ii)(v)(iv)


45. अभिकथन (A)  : सन्दर्भ समूह का बनना व्यक्ति एवंसमाज के लिए प्रकार्यात्मक होता है।

 कारण       (R) : सन्दर्भ समूह का बनना अपेक्षित समाजीकरण की ओर ले जाता है।

निम्नलिखित में सही कोड़ का चयन करें।


(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं और           (R),(A) के लिए सही व्याख्या है।


( B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) के लिए सही व्याख्या नहीं करता है

(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है

(A) गलत है परन्तु (R) सही है


साहित्य सीरीज


46. सूची-1 को सूची-II से मिलाएं:

सूची-1।                   सूची-II


लेखक                        अवधारणा              


(a) मैकाइवर।       i) आदर्शात्मक 

 एवं पेज।                चर

(b) टी.               ii) स्वामी विज्ञान

पारसन्स

(c) आर. 

के. 

मुखर्जी।     (iii) मिडल रेंज थिअरी

(d) आर. 

      के. 

   मर्टन        (iv) हासिए के समुदाय


कूट: (a)(b)(c)(d)

(A)  (iv)(i)(ii)(iii)

(B)  (i)(iv)(ii)(!!!)

(C)  (i)(iv)(iii)(ii)

(D) (iv)(i)(iii)(ii)


47. आप सामाजिक तथ्य को कैसे ध्यान करेंगे? यह है:

1. मानव मस्तिष्क से बाह्य

2. प्रतिबन्धक

3. आम

4. व्यक्तियों का योग

(A) 1, 2 एवं 3

(B) 1, 3 एवं 4

(C) 2, 3 एवं 4

(D) 1, 2 एवं 4


48. 'सामुदायिक प्रतिनिधित्व' की अवधारणा निम्न में से किसकी है?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) दुर्खीम

(C) मैक्स वेबर

(D) लेवी-स्ट्रास


49. निम्नलिखित चार विद्वानों ने संरचनात्मक एवं प्रकार्यात्मक परिप्रेक्ष्य में योगदान पाया है:

1. आर. के. मर्टन

2. अगस्त काम्टे

3. टालकाट पारसन्स

4. बी. मैलिनोवस्की


निम्न में से कौन-सा सही अनुक्रमनिका है?

(A) 1, 2, 3, 4

(C) 2, 4, 3, 1

(B) 2, 1, 4, 3

(D) 2, 3, 4, 1


50. जब यह माना जाता है कि उपकल्पना की 5 प्रतिशत स्तर को महत्व पर आंका जाता है तो इसका मतलब होता है कि :

(A) जब यह सही होता है तो उपकल्पना को रद्द करने के 05 प्रतिशत की सम्भावना होती है

(B) जब यह सही नहीं है तो उपकल्पना को मानने के लिए 5 प्रतिशत की सम्भावना होती है

(C) जब यह सही है तो उपकल्पना को रद्द करने के 95 प्रतिशत की सम्भावना होती है

(D) जब यह गलत है तो उपकल्पना को मानने के 95 प्रतिशत की सम्भावना होती है

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم