यू जी सी नेट परीक्षा, दिसम्बर 2008 समाजशास्त्र: द्वितीय प्रश्न पत्र
नोट: इस प्रश्नपत्र में पचास (50) वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. निम्नलिखित में से यह किसका विचार है कि समाजशास्त्र सामाजिक क्रिया का विस्तृत विज्ञान है?
(A) टालकॉट पारसन्स
(B) परेटो
(C) मैक्स वेबर
(D) एस. सी. दुबे
2. नृजातीय पद्धति की शुरुआत निम्नलिखित में किससे सम्बन्धित की जा सकती है?
(A) पीटर बर्गर
(B) हरोल्ड गरफिंकल
(C) गॉफमैन
(D) अल्फ्रेड शुल्ज
3. निम्नलिखित में से किसने 'धर्म' शब्द को परिभाषित किया है?
(A) रैडक्लिफ ब्राउन
(B) मैक्स वेबर
(C) जे. बी. हट्टन
(D) इ. दुर्खीम
4. निम्नलिखित में से कौन वाद-विवाद करते हैं कि प्रस्थिति समूह, पारम्परिक हिन्दू समाज की जाति प्रणाली में अपने सर्वाधिक विकसित रूप में पहुंच जाते हैं?
(A) मैक्स वेबर
(B) एन्थोनी गिडन्स
(C) ए. आर. देसाई
(D) राधाकमल मुखर्जी
5. इनमें से कौन-सा शोध अभिकल्प के प्रकार का नहीं है?
(A) अन्वेषणात्मक
(B) विवरणात्मक
(C) अन्तर्वस्तु-विश्लेषण
(D) प्रायोगिक
6. 'इनवीटेशन टू सोशियोलोजी' शीर्षक की पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) पी. एल. बर्गर
(C) टालकॉट पारसन्स
(B) सी. डब्लू. मिल्स
(D) मैक्स वेबर
7. टायनबी के अनुसार, समस्त सामाजिक परिवर्तनों का कारण कौन-सा है?
(A) सभ्यता
(B) फैशन
(C) आध्यात्मिक अन्तः प्रेरणा
(D) प्रौद्योगिकी
8. किसने कहा कि "निराशाजनक स्थिति उद्देश्यों और उन्हें प्राप्त करने के उपलब्ध विधि संगत साधनों के बीच सान्तरता या विच्छिन्नता है?"
(A) दुर्खीम
(B) टालकॉट पारसन्स
(C) राबर्ट के. मर्टन
(D) उपर्युक्त सभी
9. सामाजिक सर्वेक्षण के उद्देश्य के बारे में गलत कथन चिह्नित करें :
(A) यह एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा परिमाणात्मक तथ्यों को एकत्रित किया जाता है
(B) यह सामाजिक उपायों के निरूपण की ओर प्रवृत करता है
(C) यह निश्चित/निर्धारित भौगोलिक इकाई के अन्दर किया जाता है
(D) समुदाय के सामाजिक पहलुओं से सम्बन्धित आंकड़ों का संग्रह
10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन समुदाय से सम्बन्धित है:
(A) यह अमूर्त है
(B) यह स्थूल है
(C) हम-भावना की अनुपस्थिति
(D) सदस्यता ऐच्छिक है
11. किसने बताया कि "अपने सदस्यों की वास्तविक समानता के साथ अस्तरित समाज मिथक है जो कि मानवता के इतिहास में कभी नहीं प्राप्त किया गया"?
(A) बोगार्ड्स.
(B) मैकाइवर
(C) क्यूबर
(D) सोरोकिन
12. 'एलाइन्स थ्योरी' का प्रतिपादक कौन है?
(A) पारसन्स
(B) नाडेल
(C) रेडक्लिफ ब्राउन
(D) लेवी-स्ट्रास
13. मूल्यों के प्रकार्य समाविष्ट करते हैं:
(A) समूह अन्तः क्रिया में स्थायित्व और एकसमानताओं की व्यवस्था करना
(B) उन भूमिकाओं को, जो विशिष्ट गतिविधियों को नियन्त्रित करती हैं, वैधता देना
(C) सदस्यों को लक्ष्य करने के लिए उद्देश्य प्रदान करना
(D) उपर्युक्त सभी
14. ऐसी मार्ग दशाएं, जो विशेष स्थितियों में अध्यापकों, मित्रों, इत्यादि के साथ आचरण को निर्देशित करती हैं, को कहते हैं:
(A) कानून
(B) प्रतिमान
(C) लोक रीतियां
(D) रिवाज
15. प्रश्नों की मानक सूची के आधार पर साक्षात्कार को कहते हैं:
(A) रचित/निर्मित साक्षात्कार
(B) खुला साक्षात्कार
(C) व्यक्तिगत साक्षात्कार
(D) मनोवैज्ञानिक साक्षात्कार
16. संस्कृति के प्रकार्य समाविष्ट करते हैं:
(A) यह अभिवृत्तियों, मूल्यों और उद्देश्यों को स्पष्ट करता है
(B) यह व्यवहार का पैटर्न प्रदान करता है
(C) यह ज्ञान का भण्डार है
(D) उपर्युक्त सभी
17. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में से पहले किसने 'सांस्कृतिक-विलम्बना' की अवधारणा दी?
(A) पारसन्स
(C) बेकर
(B) बार्न्स
(D) ऑगबर्न
18. 'जब वर्ग कुछ दृढ़ता से पुश्तैनी/पैतृक है, तो हम उसे जाति कह सकते है' यह परिभाषा किसने दी है?
(A) एम. मीड
(B) डब्लू. जी. समनर
(C) सी. एच. कूले
(D) ए. डब्लू. ग्रीन
19. निम्नलिखित में से यह किसका विचार है कि "संघर्ष इसलिए है, क्योंकि हिंसात्मक बल प्रयोग हमेशा सम्भावित संसाधन होता है, और यह जीरो-सम-सोर्ट है:
(A) कार्ल मार्क्स
(B) रॉनडल कॉलिन्स
(C) लेविस कॉसर
(D) राल्फ डेहरेनडार्फ
20. 'मॉडर्नाइजेशन ऑफ इण्डियन ट्रेडीशन' के लेखक कौन हैं?
(A) मिल्टन सिंगर
(B)राबर्ट रेडफील्ड
(C) योगेन्द्र सिंह
( D) टी.के.ओमेन
21. अमिकथन (A) शहरों में स्वरैच्छिक संस्थाओं की ज्यादा बड़ी संख्या होती है।
कारण (R) : आर्गेनिक सॉलिडारेटी उच्च नैतिक घनत्व का नतीजा है।
22. अभिकथन (A): औद्योगिक क्रान्ति अभिप्रेरणा और उत्तरदायित्व के बोध में गिरावट लाई है।
कारण (R): इसने स्वतन्त्र मालिकी को नियोक्ता पर निर्भरता से प्रतिस्थापित कर दिया है।
23. अभिकथन (A):प्रतिमानों के जरिए दूसरों के व्यवहार के बारे में निर्णय किया जा सकता है।
कारण (R): प्रतिमान मानक/आदर्श होते हैं जिसके सन्दर्भ में व्यवहार का गुण विवेचन करते हैं और उसका अनुमोदन या अनानुमोदन किया जाता है।
24. अभिकथन (A): क्योंकि हिन्दू विवाह धार्मिक शपथ है, विधवा दुबारा विवाह नहीं कर सकती है।
कारण (R): कानून के तहत हिन्दू विधवा दोबारा विवाह कर सकती है।
25. अभिकथन (A) भोजन तैयार करना आर्थिक क्रिया है, परन्तु भोजन खाना नहीं।
कारण (R): जो क्रिया, आवश्यकता को प्रत्यक्ष रूप से सन्तुष्ट करती है, गैर-आर्थिक है।
26. अमिकथन (A): ग्रामीण शहरी प्रवास ग्रामीण क्षेत्रोंके विकास के लिए सजीव महत्व का है।
कारण (R) ग्रामीण क्षेत्रों से अतिरेक श्रम में वृद्धि हो रही है।
27. अमिकथन (A): समाजशास्त्री सामाजिक गतिशीलता का अध्ययन करने में रुचि नहीं रखते हैं।
कारण (R): सामाजिक गतिशीलता की दर का वर्ग-निर्माण पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है।
28. अभिकथन (A):अखिल भारतीय जनजाति आन्दोलन उभरकर सामने नहीं आया।
कारण (R) : भारत की जनजाि विविधता और समता है।
29. अमिकथन (A) भारत का संविधान के विरुद्ध मंदमाद की मनाही करता है।
कारण (R) : भारत का संविधान सबके लिए न्याय संगत व्यवहार पर विचार करता है।
30. सूची-1 में दिए गए मदों को सूची में दिए गए नदी से मिलाइए ।
सूची-1। सूची-11
(विद्वान) (जिन गांवों का अध्ययन)
(a) शमीरपेट. (1)एम.एन. श्रीनिवास
(b) रामपुरा. (ii) ए. बैटहले
(c) किशन गढ़ी. (ii) एस. सी. दुबे
(d) श्रीपुरम. (iv) ए. आर. देसाई
(v) मैक्सिम मैरिएट
कोड:
(a)(b)(c)(d)
(A) (iii)0(v)(回)
(B) 1(11)(m)(v)
(C) (ii)(iv)(ii)
(D) 0(v)(ⅱ)(m)
31. सूची-1 के मदों को सूची-11 के मदों से मिलाइर
सूची-1. सूची-II
(संकल्पना) (लक्षण)
(a) यान्त्रिक एकात्मकता। (i) प्रत्यक्ष सम्बन्ध
(b) प्राथमिक समूह। (ii) सामाजिक समानता
(c) लघु समुदाय। (iii) पराश्रितता
(d) कुल। (iv) उपहार विनिमय
(v) समानता
कोड :
(a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(0(v)(iv)
(B)(ii)(iii)(1)
(C)(ii)(1)(v)(v)
(D)(v)(1)(1(iv)
32. सूची-1 के मदों को सूची-II के मदों से मिलाइए :
सूची-I। सूची-II
(संकल्पना) (समाजशास्त्री)
(a) सत्ता अभिजन (पॉवरअलीट) (i)परैटो
(b) क्रियात्मक योजना(एक्शन स्कीम) (ii) सी. राइट मिल्स
(c) सामाजिक क्रिया (iii) मैक्स वेबर
(d) प्रकार्यात्मक विकल्प। (iv) टी. पारसंस
(v) आर. के. मर्टन
कोड:
(a)(b)(c)(d)
(A) (ii)(iv)(i)
(B)
(C)
(D)
33. सूची-1 के मदों को सूची-II के मदों से मिलाइए :
सूची-1. सूची-II
(संकल्पना /धारणा) (वैज्ञानिक)
(a) यथार्थता का सामाजिक निर्माण. (i) कार्ल मार्क्स
(b) दर्शन की कंगाली (ii) लुईस कोजर
c) संघर्ष तथा क्रान्ति का 'अयथार्थ' पक्ष (iii) हर्बर्ट ब्लूम्बर
(d) प्रतीकात्मक अन्तः क्रिया (iv) पीटर बर्गर तथा टी. लुज्कमेन
(v) अल्फ्रेड शुल्ज
कोड
(a)(b)(c)(d)
(A)(v)(i)(ii)(iii)
(B)(iv)(i)(ii)(iii)
(C)(iv)(iii)(i)(v)
(D)(i)(ii)(iii)(iv)
34. सूची-1 के मदों को सूची-II के मदों से मिलाइए :
सूची-1. सूची-II
(पुस्तक) (लेखक)
(a) हाउसहोल्ड डिमेनशन आफ द फैमिली
(i) आई. पी. देसाई
(b) मैरिज एण्ड फैमिली इन इण्डिया
(ii) ए. एम. शाह
(c) अरबनाइजेशन एण्ड फैमिली
(iii) के. एन. कापड़िया
(d) सम आस्पैक्ट ऑफ फैमिली इन महुआ
(iv) एम. एम. गोरे
(v) विलियम जे गुडे
कोड :
(a)(b)(c)(d)
(A) (iii)(v)(iv)(ii)
(B) (i)(iv)(v)
(C) (ii)(iii)(iv)
35. सूची-1 के मयों को सूची-II के मदों से मिलाइए :
सूची-1. सूची-II
(संकल्पना) (विद्वान)
(a) उत्पादन के बल (i) हरबर्ट स्पेसर
(b) जैव सादृश्य (ii) कार्ल मार्क्स
(c) धार्मिक सदाचार। (iii) ऑगबर्न
(d) सांस्कृतिक विलम्बना। (iv) मैक्स वेबर
(v) इ. दुर्खीम
कोड :
(a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(iii)(iv)(i)
(B)(ii)(1)(iv)(iii)
(C)(i)(ii)(v)(iv)
(D)(iv)(iii)(ii)(v)
36. सूची-1 के मदों को सूची-II के मदों से मिलाइए :
सूची-I। सूची-II
(संकल्पना) (विद्वान)
(a) लुकिंग ग्लास सैल्फ। (i) ई. गॉफमैन
(b) अभिनयशास्त्रीय सावधानियां
(ड्रामाटरजिकल सरकम्पेक्शन) (ii) चार्ल्स कूले
(c) सामूहिक चेतना। (iii) सिगमण्ड फ्रायड
(d) इदम्, अहम् तथा पराहम्। (iv) कार्ल मार्क्स
(v) इ. दुर्खीम
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(i)(ii)(iii)(iv)
(B)(ii)(i)(v)(iii)
(C)(i)(iv)(v)(iii)
(D)(ii)(i)(iv)(v)
37. सूची-1 के मदों को सूची-II के मदों से मिलाइए :
सूची-I। सूची-II
शब्द (धारणा) का अर्थ शब्द (धारणा)
(a) वह सब कुछ जो सामाजिक रूप में सीखा तथा समाज के सदस्यों द्वारा आपस में बांटा जाता है
(i) मूल्य
(b) समुदाय या समाज में
व्यवहार का स्थापित पैटर्न (ii) संस्कृति
(c) व्यवहार का मानक। (iii) प्रथा
(d) ऐसा विश्वास जो अच्छा
तथा वांछनीय है (iv) मानदण्ड
कोड:
(a)(b)(c)(d)
(A) (ii)(iii)(iv)
(B)
(C)
(D)
38. सूची-1 और सूची-II में दिए गए मदों को मिलाइए सूची-II
सूची-1. सूची ii
(संकल्पना) (भूमिका सम्बन्धित
उदाहरण)
(a) कामकाजी महिला
की एक बीमार पुत्री (i) भूमिका अदा करना
(b) हॉकी की पनपते खिलाड़ी
की धनराज पिल्लै से होड़ (ii) भूमिका संघर्ष
(c) कक्षा में अध्यापक का
अध्यापन कार्य (iii) नकली भूमिका
(d) दवाओं तथा उपकरणों के
बिना ग्रामीण डाक्टरों द्वारा
रोगियों का इलाज (iv) रोल मॉडल
(v) किसी की भूमिका
करना (प्लैंइग एट
रोल)
कोड:
(a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(v)(iii)
(B)(ii)(iv)(i)(iii)
(C)(iii)(iv)(v)(ii)
(D)(ii)(iii)(i)(iv)
39. मर्टन द्वारा दिए गए विचलन के सन्दर्भ में वैयक्तिक अनुकूलन का सही क्रम बताइए :
(A) अनुरूपता, पलायनवादिता, विद्रोह, विधिवाद, नवप्रवर्तन
(B) नवप्रवर्तन, विधिवाद, अनुरूपता, पलायनवादिता, विद्रोह
(C) अनुरूपता, नवप्रवर्तन, विधिवाद, पलायनवादिता, विद्रोह
(D) विद्रोह, नवप्रवर्तन, विधिवाद, पलायनवादिता, अनुरूपता
40. भारतीय जनजातियों के संख्यात्मक बल का सही अवरोही क्रम बताइए :
(i) गौंड
(iii) मील
(ii) मीणा
(iv) संथाली
(C) योगेन्द्र सिंह
(B) रॉबर्ट रेडफील्ड
(D) टी. के. ओमेन
टिप्पणी : निम्नलिखित कोड का प्रश्न 21 से 29 तक अनुसरण कीजिए।
कोड :
(A) दोनों (A) तथा (R) सही हैं
(B) दोनों (A) तथा (R) सही हैं, परन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
कोड:
(A)(i)(ii)(iii)(iv)
(B)(iv)(i)(ii)(iii)
(C)(iii)(ii)(1)(iv)
(D)(iii)(i)(iv)(ii)
41. वेस्टरमार्क द्वारा दिए गए विवाह के इतिहास में विवाह के प्रकार के सही क्रम का चयन कीजिए:
(i) बहुविवाह
(ii) समूह विवाह
(iii) स्वच्छन्द सभोग (प्रोमिस्कस)
(iv) एकलविवाह
कोड :
(A)(iv)(ii)(i)(iii)
(B)(i)(ii)(iv)(iii)
(C)(ii)(i)(iii)(iv)
(D)(iii)(ii)(i)(iv)
42. मेलविन ट्युमिन द्वारा बताए सामाजिक स्तरीयकरण की विभिन्न प्रक्रियाओं का सही क्रम बताइए :
(A) विभेदीकरण, श्रेणीकरण, मूल्यांकन, पुरस्कृत
(B) विभेदीकरण, मूल्यांकन, श्रेणीकरण, पुरस्कृत
(C) श्रेणीकरण, विभेदीकरण, पुरस्कृत, मूल्यांकन
(D) विभेदीकरण, पुरस्कृत, श्रेणीकरण, मूल्यांकन
43. समाजीकरण की निम्नलिखित अवस्थाओं का सही क्रम बताइए :
(i) पूर्वआभासी
(ii) बच्चा
(iii) शिशु
(iv) किशोर
कोड :
(A)(iii)(ii)(iv)(i)
(B)(iii)(i)(ii)(iv)
(C)(i)(iii)(ii)(iv)
(D)(i)(iv)(ii)(iii)
44. नीचे दिए कोडों में से कॉम्टे के विज्ञानों का वर्गीकरण का
सही वर्गीकरण बताइए :
(i) रसायनशास्त्र
(ii) भौतिकशास्त्र
(iii) समाजशास्त्र
(iv) खगोलविज्ञान
(v) जीवविज्ञान
कोड :
(A)(iv)(ii)(i)(v)
(B)(i)(v)(iii)(iv)
(C)(v)(i)(iv)(iii)
(D)(iii)(v)(ii)(i)
45. निम्नलिखित में निवास करने वाले समुदाय के बढ़ते घनत्व का सही अनुक्रम बताइए
(i) शहर
(ii) महानगर
(iii) गांव
(iv) नगर
कोड:
(A)(iii)(iv)(i)(ii)
(B)(iv)(ii)(i)(iii)
(C)(iii)(i)(ii)(iv)
(D)(ii)(1)(iv)(iii)
46. निम्नलिखित पुस्तकों को कालानुक्रमिक क्रम में रखिए :
(i) कास्ट एण्ड रेस इन इण्डिया (भारत में जाति और प्रजाति)
(ii) प्रॉब्लम्ज ऑफ इण्डियन यूथ (भारतीय युवा की समस्याएं)
(iii) इण्डियन वर्किंग क्लास (भारतीय श्रमिक वर्ग)
(iv) बेसिक कॉनसैप्ट इन सोशियोलाजी (समाजशास्त्र में मूलभूत अवधारणाएं)
कोड :
(A)(iii)(ii)(i)(iv)
(B)(iv)(iii)(ii)(i)
(C)(ii)(i)(iii)(iv)
(D)(i)(ii)(iii)(iv)
नीचे दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और समझकर आगे दिए प्रश्न 47-50 के उत्तर दीजिए।
यह स्त्रियों और निम्न दर्जे की नौकरियों के बीच सम्बन्ध को स्पष्ट करने में मदद करता है, क्योंकि एक सफल कैरियर के लिए अक्सर निवासस्थानीय गतिशीलता की जरूरत होती है। चौथा, रोजगार में लगी स्त्रियों की बड़ी संख्या है जिसका सामान्यतः अर्थ होता है कि कार्य के लिए मांग उसकी आपूर्ति से ज्यादा हो जाएगी। फलस्वरूप नियोक्ताओं को स्त्री श्रम को ज्यादा मजदूरी, कैरियर के अवसरों और कार्य की सुधरी (उन्नत) दशाओं के साथ आकर्षित नहीं करना पड़ेगा। अन्ततः, स्त्रियों के रोजगार से सम्बन्धित नियमों और अधिनियमों की विशाल पंक्ति है। यह नियम उनके काम के घण्टों को सीमित कर देते हैं और उन्हें बहुत से पेशों में जाने से रोक देते हैं, विशेष रूप से ज्यादा श्रम साध्य कामों में। केपलो के अनुसार, इनमें से कुछ अधिनियम उनकी सुरक्षा के लिए रचे गए हैं, कुछ प्रतियोगियों के रूप में उनकी प्रभावपूर्णता को कम करते हैं और कुछ दोनों के लिए दक्षता के साथ उपाय निकालते हैं। केपलो तर्क करते हैं कि स्त्रियों की बाजार स्थिति अमेरिकी संस्कृति के दो विषयवस्तु हाल ही तक, कुछ समाजशास्त्रियों ने श्रम बाजार में स्त्रियों की स्थिति पर गम्भीर और व्यापक ध्यान दिया है। इन कुछ समाजशास्त्रियों में से एक, अमेरिकी समाजशास्त्री थियोडोर केपलो ने व्यवसाय सम्बन्धित ढांचे में स्त्रियों को निम्नस्थ स्थान की ओर धकेलने के निम्नलिखित कारण दिए हैं। पहला, वह मां और गृहपत्नी के रूप में स्त्रियों के प्राथमिक दर्जे की ओर संकेत करता है। इस तरह उनके कैरियर बीच में खत्म हो जाते हैं, क्योंकि वे बच्चों को जन्म देने और उन्हें पालने के लिए श्रम बाजार से निकल जाती हैं। दूसरा, स्त्रियां, पुरुष परिवार प्रमुख की तुलना में 'गौण जीविकाउपार्जक' है। यह इस रुख (अभिवृत्ति) को प्रोत्साहित करता है कि यह ठीक और उचित है कि स्त्रियों को पुरुषों की तुलना में कम वेतन दिया जाना चाहिए। तीसरा, मां और पत्नी की भूमिका, जो पत्नियों को उनके पतियों से बांधे रखती है, की वजह से स्त्रियां अपने पतियों की तुलना में भौगोलिक रूप से कम गतिशील होती हैं। यह अधिक सम्भावित रहता है कि पत्नी के बजाए पति के कैरियर बदलने के अनुसार परिवार घर बदलता है। द्वारा आगे और प्रभावित होती है। पहली बताती है कि पारिवारिक सम्बन्धों को छोड़कर पुरुष प्रत्यक्ष रूप से स्त्रियों के अधीनस्थ नहीं होने चाहिए। दूसरा बताता है कि परिवार या यौन सम्बन्धों को छोड़कर, घनिष्ठ समूह किसी भी लिंग का होना चाहिए, परन्तु दोनों का कभी नहीं। यह विषय प्रसंग व्यावसायिक क्षेत्र में निम्नलिखित ढंग से अभिव्यक्त किया गया है। पुरुष सामान्यतः सत्ता के पद पर अधिकार रखते हैं और कार्य समूह सामान्यतः एकल लिंग के होते हैं। एकल लिंग समूहों से, श्रम के लिंगीय विभाजन तक जाने में, और रोजगार बाजार में पुरुषों के कार्य और स्त्रियों के कार्य के विचार तक जाने में एक कदम की दूरी है।
47. केपलो के अनुसार, स्त्रियों को व्यावसायिक ढांचे में निम्नस्थ स्थिति दी जाती है, क्योंकि उन्हें :
(A) बच्चों को जन्म और उनका पालन करना होता है
(B) मां और पत्नियां बनना है
(C) वे कम गतिशील हैं
(D) उपर्युक्त सभी
48. स्त्रियों को भौगोलिक रूप से कम गतिशील बनाने के लिए किस भूमिका की लेखक द्वारा पहचान की गई है?
(A) मां-गृहपत्नी की भूमिका
(B) बच्चे को जन्म देने और पालन करने की
(C) अधिक मजदूरी और उच्च ओहदे की नौकरियों के लिए कोई महत्वाकांक्षा नहीं है
(D) उपर्युक्त सभी
49. लेखक के मतानुसार, स्त्रियों के रोजगार से सम्बन्धित अधिनियमों का कौन-सा उपबन्ध व्यवसाय में उनके प्रवेश को अप्रत्यक्ष रूप से अवरुद्ध करता है?
(A) कार्य के नियत घण्टे
(B) सुरक्षा और रक्षा
(C) ज्यादा श्रम साध्य नौकरियां
(D) उपर्युक्त सभी
50. अमेरिकी संस्कृति में निम्नलिखित विषय प्रसंगों में से कौन-सा स्त्रियों के व्यवसाय पर प्रभाव डालता है?
(A) पारिवारिक सम्बन्धों को छोड़कर, पुरुषों को स्त्रियों से बेहतर होना चाहिए
(B) परिवार के अन्दर या यौन सम्बन्धों को छोड़कर घनिष्ठ समूह किसी एक लिंग का होना चाहिए, परन्तु दोनों का कभी नहीं
(C) श्रम का लिंगीय विभाजन
(D) उपर्युक्त सभी
إرسال تعليق