यू जी सी नेट परीक्षा जून 2009 समाजशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र
पेट इस प्रश्न-पत्र में पचास (50) बहुविकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।।
1. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले सामाजिक किया को अपने सिद्धात का आधार मानकर प्रयोग किया?
(A) टालककाट पारसन्स
(B) एल्फ्रेड शुज
(C) मैक्सवेबर
(D) विल्फ्रेडो परेटो
2. नेडल की सामाजिक संरचना की परिभाषा में मूल अवधारणा कौन-सी है?
(A) संगठन
(B) भूনিকা
(C) सम्बन्ध
(D) प्रस्थिति
3. दलकाट पारसन्स के अनुकूलन, लक्ष्य प्राप्ति, एकीकरण व तनाव प्रबंधन है:
(A) प्रकार्यात्मक पूर्वावश्यकताएं
(B) प्रकार्यात्मक अनिवार्यताएं
(C) प्रकार्यात्मक विकल्प
(D) प्रकार्यात्मक सार्वभौमिकता
4. मार्क्स का सिद्धान्त एक अतिवादी विकल्प प्रस्तुत करता है:
(A) प्रकार्यवाद
(B) प्रतीकात्मक अन्त क्रियावाद
(C) उद्दिकासीयवाद
(D) संरचनावाद
5. निम्नलिखित सिद्धान्तशास्त्रियों में से कौन इस कथन के समर्थक हैं, 'संस्कृति मूलतः नियमों का संग्रह है?
(A) मैलिनोवस्की
(B) रेडक्ल्फि-ब्राउन
(C) पारसन्स
(D) समनर
6. निम्न में से कौन-सा मैक्सवेबर की सामाजिक क्रिया को दर्शाता है?
(A) रेलगाड़ी में यात्रा करते व्यक्ति
(B) वर्षा होने पर लोगों द्वारा छाता खोलना
(C) एक व्यक्ति जो पूर्वर्जा की अनुष्ठानिक क्रिया में संलग्न हो
(D) दो साइकिल सवार एक दूसरे से टकराते हुए
7. निम्नलिखित में से किसने सहभागी अवलोकन का इस्तेमाल सूचना संकलित करने में किया?
(A) डब्लू.एफ. ह्वाइट
(B) गोल्डथोप और लौकउड
(C) ए. गिडेन्स
(D) के. डेविस
৪. मानक विचलन का वर्ग जाना जाता है?
(A) सह सम्बन्ध
(B) मध्य
(C) माध्य
( D)बहुलक
9. किस प्रकार से बदलाव का सहसम्बन्ध हमेशा वर्णित किया जाता है?
(A) अनुपात मे
(B) प्रतिशत में
(C) माध्य
(D) संकलन में
10. नीचे दिए गये निदर्शन पद्दति में पहचान करें कि असम्भावित निदर्शन पद्दति कौन है?
(A) अभ्यांश निदर्शन
(B) साधारण दैव निदर्शन
(C) स्तरीय निदर्शन
(D) बहुस्तरीय दैव निदर्शन
11. निम्नलिखित में से से कौन समाज विज्ञान अनुसंधान पद्ति से नहीं जुड़ा है?
(A) आगमन सामान्यीकरण
(B) नैतिक तटस्थता
(C) अनुभवजन्य विश्वसनीय सामग्री
(D) विषयनिष्ठ व्याख्या
12. अन्वेषणात्मक शोध प्रारूप का उद्देश्य क्या है?
(A) परिकल्पना का विकास
(B) परिकल्पना की जांच करना
(C) कारणवश संबंध स्थापित करना
(D) सिद्धान्त की जाय करता
13. पिछले दस वर्षों का वर्षा का महीनेवार ब्यौरा उपलब्ध है। किस प्रकार से परिमाण अंकों কী गणना की जाये जिससे सबसे कम वर्षा वाली दर के वर्षों को विद्वत किया जा
(A) मानक विचलन
(B) सहपरिवर्तन
(C) बदलाव का सहसम्बन्ध
(D) औसत विचलन
14. शिक्षित उत्तरदाताओं के एक बड़े समूह से सूचনা যতসির करने के लिये जो एक लत्र में फैले हो कौन-से शोध उपकरण का प्रयोग सही होगा?
(A) साक्षात्कार अनुसूची
(B) वैयक्तिक अध्ययन पद्धति
(C) प्रश्नावली
(D) अवलोकन
15. निम्नलिखित में से कौन-सा संख्यात्मक सामाजिक अनुसंधान से सम्बन्धित नहीं है?
(A) प्रत्यक्षवाद
(B) भाष्यविज्ञान
(C) अनुभववाद
(D) आगमन विधि
16. सूची-1 को सूची-11 से जोड़े और निम्नांकित कोड के अनुसार सही उत्तर दें:
सूची-1। सूची-II
(सहकल्पना) (विचार)
(a) अन्तः समूह व बाह्य समूह. (i) गिडिंग्स
(b) प्राथमिक एवं द्वितीयक समूह. (ii) मिलर
(c) ऊर्ध्वमुखी एवं अधोमुखी समूह. (iii) समनर
(d) अनुवांशिक एवं समवेतता समूह. (iv) कूले
(v) मर्टन
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(v)(iv)(i)
(B)(iii)(iv)(ii)(1)
(C)(iv)(ii)(v)(i)
(D)(1)(ii)(iv)(iii)
17. निम्नांकित में से कौन-सी अवधारणा संस्कृति के भौतिक पक्ष को उजागर करती है?
(A) धर्म
(B) सभ्यता
(C) नैतिकता
(D) समाजीकरण
18. निम्न में से कौन-सी प्रदत्त प्रस्थिति है?
(A) विद्यार्थी
(B) अध्यापक
(C) डाक्टर
(D) ब्राह्मण
19. उद्विकासीय प्रक्रिया किस प्रकार से होती है?
(A) सभी प्रकार के सामाजिक परिवर्तनों के द्वारा
(B) समाज में आमूल परिवर्तन के द्वारा
(C) सामान्यता से विशिष्टता की ओर जाने वाला परिवर्तन
(D) एक निश्चित दिशा में समाज के परिवर्तन के द्वारा
20. निम्न में से कौन-सा समुदाय का उदाहरण है?
(A) परिवार
(B) आय समूह
(C) शरणार्थी शिविर
(D) गाव
21. सामाजिक संस्थाओं के निर्माण में निम्न में से कौन-सा तत्व कोई भूमिका नहीं निभाता ?
(A) स्कूल
(B) प्रथाएं एवं जनरीतियां
(C) कानून एवं व्यवस्था
(D) सामाजिक संस्वीकृति
22. निम्न में से कौन-सा कथन समितियों के लिये प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) समिति की प्रकृति अस्थाई होती है
(B) समिति के निर्माण में अभिप्रेरणा व लक्ष्यों का होना
(C) समिति एक मूर्त संगठन है
(D) समितियों में सामुदायिक भावना और निश्चित भूभाग का समावेश होना
23. भारतवर्ष में समाजशास्त्र का प्रादुर्भाव इसके यूरोप और अमेरिका में सुस्थापित होने के बाद हुआ। निम्न में से वर्ष में इसे औपचारिक रूप में प्रारम्भ किया गया?
(A) 1885
(B) 1896
(C) 1919
(D) 1939
24. आधुनिक समय में जटिल अर्थव्यवस्थाओं में श्रमिक भलाई होती है:
(A) सम्पूर्णतया उपेक्षित
(B) आंशिक रूप से ध्यान देना
(C) सबसे ज्यादा प्राथमिकता देना
(D) सम्पूर्ण रूप से ध्यान देना
25. निम्न में से कौन-से सामाजिक विज्ञानी ने "राजनीतिक सामाजीकरण" की अवधारणा को प्रस्तुत किया?
(A) आलमण्ड पावेल
(B) हर्बर्ट हाइमन
(C) हर्बर्ट स्पेन्सर
(D) विल्फ्रेडो परेटो
26. सूची-1 को सूची-11 से अनुसार सही उत्तर दें: जोड़ें और निम्नांकित कोड के
सूची-1। सूची-II
(a) स्व का आत्मदर्पण. ( i) कार्ल मार्क्स
(b) अलगाव। (ii) विलियम आगबर्न
(c) सांस्कृतिक विलम्बता। (iii) जी. एच. मीड
(d) प्रत्यक्षवाद। (iv) ऑगस्त काम्टे
(v) सी.एच. कूले
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(v)(i)(ii)(iv)
(B)(i)(ii)(iii)(v)
(C)(iv)(iii)(ii)(i)
(D)(iii)(iv)(i)(ii)
27. निम्न में से अमिकथन (A) व तर्क (R) का सही मेल बताएं :
अभिकथन (A): केवल अधिनियमों के बल पर महिलाओं की प्रस्थिति को ऊंचा व सुधारा नहीं जा सकता।
तर्क (R): किसी भी समाज का सामाजिक माहौल महिलाओं की प्रस्थिति आंकलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रदत्त कोड से सही उत्तर का चयन कीजिये:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) का (R) सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं मगर (A) का (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है मगर(R) गलत है।
(D) (A) गलत है मगर(R) सही है।
28. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-1। सूची-11
(a) परसस्कृति ग्रहण
(1) एक वैसी स्थिति जिसमें लोग विभिन्नताओं में रहते हुए भी एक साथ काम करते हैं।
(b) एकीकरण
(ii) एक वैसी स्थिति जिसमें एक सस्कृति के लोग दूसरी संस्कृति से कुछ तत्व लेना चाहते हैं और अपने तत्व छोड़ने चाहते हैं।
(c) आत्मसात्मकरण
(iii) एक वह प्रक्रिया जिसमें अल्पसंख्यक समूह के लोग धीरे-धीरे अपने सांस्कृतिक प्रतिमान को छोड़ने लगते हैं और प्रभावी संस्कृतियों को लेने लगते हैं।
(d) समायोजन
(iv) अनुकूलन की वह प्रक्रिया जिसमें संस्कृति के तत्व एक सम्पूर्ण स्वरूप में सम्मिलित हों।
कोड:
(a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(iv)(iii)(i)
(B)(i)(ii)(iii)(iv)
(C)(iii)(iv)(ii)(i)
(D)(iv)(iii)(i)(ii)
29. इनमें से कौन-सा वक्तव्य सड़कों के भीड़-भाड़ की समस्या के निदान के लिए उपर्युक्त नहीं है?
(A) सड़कों का चौड़ीकरण होना
(B) जनता को निजी गाड़ियों के इस्तेमाल से रोकना
(C) भिन्न-भिन्न प्रकार की गाड़ियों का सड़क पर चलने का समय तय होना
(D) दूसरे प्रकार के यातायात के साधन के बारे में सोचना
30. इमाइल दर्खीम ने समाज को ऐसे परिभाषित किया है:
(A) विचार का समुदाय
(B) सजातीय समुदाय
(C) आचार समुदाय
(D) नैतिक समुदाय
31. निम्नलिखित में से कौन समाजशास्त्री ऐसे हैं जो जनसंख्या वृद्धि तथा सामाजिक परिवर्तन में सकारात्मक संबंध नहीं स्थापित कर सकें?
(A) ऑगस्त काम्टे
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मैक्स वेबर
(D) इमाइल दुर्खीम
32. "सामाजिक संघर्ष हमेशा विनाशकारी नहीं होता बल्कि यह समन्वयी भूमिका भी निभाता है।" निम्नलिखित में से किस विचारक ने यह विचार दिया है।
(A) राल्फ डेहरेनडार्फ
(B) लुई कोजर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) मैक्स वेबर
33. निम्नलिखित में से कौन उत्पादन विधि का अवयव नहीं है?
(A) उत्पादन का साधन
(B) उत्पादन शक्ति
(C) उत्पादन का औजार
(D) उत्पादन का संबंध
34. किस प्रकार से पारसन्स के प्रकार्यात्मक प्रतिमान के अनुसार व्यवस्था में सतुलन बनाये रखा जाय :
(A) शक्ति का इस्तेमाल करके
(B) मूल्यों का एकमत होना
(C) नियंत्रित नियम से
(D) रूढ़िगत संकेत से
35. निम्नलिखित अवधारणाओं में से कौन सिद्धांत मर्टन के अनुसार परिवर्तन के लिए उपयुक्त है:
(A) प्रकार्य
(B) दुष्प्रकार्य
(C) अप्रकार्य
(D) कल्प-प्रकार्य
36. नीचे दिए गये संहिताओं में से सही उत्तर चुनें? कार्ल मार्क्स के अनुसार ऊपरी दांचा कौन है?
(i) राजनीतिक व्यवस्था
(ii) वैधानिक व्यवस्था
(iii) जागरूकता के स्वरूप
(iv) वर्ग
कोड :
(A) (i), (iii), (iv) सही है।
(B) (ii), (iii), (iv) सही है।
(C) (i), (ii), (iii) सही है।
(D) (i), (ii) सही है।
37. निम्न में से अमिकथन (A) व तर्क (R) का सही मेल बतायें :
अमिकथन (A): मार्क्स के विचार में पूंजीवाद में श्रमिक अलगाव से ग्रसित होते हैं।
तर्क (R) : पूंजीवाद श्रमिकों की मेहनत को उनके जीवन जीने का केवल साधन मात्र बना देता है।
प्रदत्त कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (A) का (R) सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही है मगर (A) का (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है मगर (R) गलत है।
(D) (A) गलत है मगर (R) सही है।
38. 'शिक्षित महिला' एक उदाहरण है।
(A) सामाजिक समूह का
(B) समिति का
(C) संगठन का
(D) सामाजिक श्रेणी का
39. सामाजिक समूह के रूप में से किसके समीप है? जनजातीय समाज সিল্প স
(A) समुदाय के
(C) समिति का
(B) जाति के
(D) गोत्र के
40. सूची-1 को सूची-II से जोड़ें और निम्नांकित कोड के अनुसार सही उत्तर दें:
सूची-1। सूची-11
(a) सी.एच. कूले। (i) अभिनय शास्त्र
(b) जी एच मीड। (ii) प्रतीकात्मक अन्तः क्रियावाद
(c) एच. ब्लूमर। (iii) मन, स्व और समाज
(d) ई. गाफमैन। (iv) मानव प्रकृति और सामाजिक
व्यवस्था
(v) लोक-पद्धति विज्ञान
कोड:
(a)(b)(c)(d)
(A)(1)(ii)(v)(m)
(B)(ii)(iv)(6)(v)
(C)(iv)(iii(ii)
(D)(ii)(iv)(1)(m)
41. 'जाति एक बन्द वर्ग है' निम्न विचारकों में से ये कथन किस का है?
(A) लुई ड्यूमोन
(C) जे.एच. हट्टन
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) आन्दे बेतेइली
42. मर्टन के अनुसार अप्रकट प्रकार्य होते हैं।
(A) प्रत्याशित और मान्य
(B) प्रत्याशित और अमान्य
(C) अप्रत्याशित और अमान्य
(D) अप्रत्याशित और मान्य
43. राल्फ डेहरेनडार्फ के संघर्ष के सिद्धांत का आधार है:
(A) उत्पादन के सम्बन्ध
(B) सत्ता सम्बन्ध
(D) स्वामित्व सम्बन्ध
(C) उपभोक्ता सम्बन्ध
44. स्त्रियों की जीवित बच्चों को जन्म देने की क्षमता को कहा जाता है:
(A) प्रजननता
(B) अस्वस्थता
(C) जननक्षमता
(D) अजननक्षमता
45. ग्रामीण समाज एक उदाहरण है:
(A) समितियों का
(B) समुदायों का
(C) क्षेत्रों का
(D) राष्ट्र का
46. एक शास्त्र जो ज्ञान के रखता हो कहलाता है: उद्भव एवं प्रकृति से सम्बन्ध
(A) सत्तामीमांसा
(B) प्रघटनाशास्त्र
(C) ज्ञानमीमांसा
(D) लोक विज्ञानशास्त्र
47. वेबर के अनुसार जाति के लक्षण हैं:
(A) एक नृजातीय समूह में
(B) एक समुदाय के रूप में
(C) एक बन्द प्रस्थिति समूह
(D) हिन्दुओं की धर्म संगति
48. निम्न में से सही कोड के सम्बन्ध को चुनिए। सामाजिक स्तरीकरण की प्रकार्यात्मक व्याख्या की है:
(i) पारसन्स
(ii) लैसंकी
(iii) डेविस और मूर
(iv) ट्यूमिन
कोड :
(A) (i), (ii), (iii) और (iv) सही है।
(B) (ii), (iii) और (iv) सही है।
(C) (i), (iii) और (iv) सही है।
(D) (iii) और (iv) सही है।
49. निम्न में से कौन-सा जटिल अर्थव्यवस्था पर लागू नहीं होता?
(A) औद्योगिकीकरण की तरफ प्रवृत्ति
(B) व्यापार में निवेश की एक व्यवस्था
(C) आर्थिक परस्पर निर्भरता
(D) उद्योगों और सामाजिक आवश्यकताओं में विच्छेद
50. श्रम के विभाजन के सम्बन्ध में यांत्रिक सामाजिक एकता को दुर्खीम ने एक विशेष रूपक मानते हुए पहचान दी है। निम्न में से कौन-सा वह रूपक नहीं है:
(A) सामूहिक चेतना का फैला हुआ क्षेत्र
(B) दमनकारी कानून
(C) संरचनात्मक विभेदीकरण
(D) सादृश्य
إرسال تعليق