उत्तर प्रदेश प्रवक्ता चयन परीक्षा(PGT) प्रश्न पत्र- विषय -समाजशास्त्र, वर्ष -2000[U.P. PGT EXAM QUESTION PAPER, SUBJECT-SOCIOLOGY,YEAR -2000]

उत्तर प्रदेश प्रवक्ता चयन परीक्षा -विषय समाजशास्त्र,वर्ष-2000 

1. निम्नलिखित में से जो संस्कृतीकरण की प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है, उस पर निशान लगाएँ :


(1) यह जाति समूहों से सम्बन्धित है

(2) यह सामाजिक गतिशीलता की ओर संकेत करता है

(3) इसके एक से अधिक आयाम हैं

(4) यह ऋतुजनन सम्बन्धी परिवर्तन है।


2. गलत कथन बतलाइये :

(1) भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है

(2) संस्कृतीकरण एक प्रक्रिया है

(3) हरित क्रान्ति ने कृषि उत्पादन में वृद्धि की है।

(4) आधुनिकीकरण पाश्चात्यीकरण से भिन्न नहीं है


3. निम्नलिखित में से उस एक को चिन्हित करें जो ग्रामीण नगर दोनों के पारस्परिक प्रभाव को व्यक्त करता हो :

(1) नगरीकरण

(2) अन्तर्देश

(3) मलिनबस्ती

(4) ग्रामीण-नगर सातत्य


4. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें :

(अ) भारत में ग्रामीण बेरोजगारी नगरीय बेरोजगारी का एक प्रमुख कारण है

(ब) भारत में आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी का प्रयोग भूमिहीनों के लिये गाँव से पलायन करने का एक प्रबल प्रेरक है

उपर्युक्त वक्तव्यों पर आधारित होकर अपने उत्तर का चयन करें :

(1) (अ) सही है, परन्तु (ब) गलत हैं

(2) (ब) सही है, परन्तु (अ) गलत है

(3) दोनों (अ) एवं (ब) सही हैं, परन्तु (ब) वास्तव में (अ) की उपयुक्त व्याख्या नहीं करता है

(4) दोनों (अ) एवं (ब) सही है और (ब) वास्तव में (अ) की उपयुक्त व्याख्या करता है।


5. 'नगरवाद एक जीवन दर्शन है", की धारणा किसने प्रस्तुत की है ?

(1) लुई वर्थ

(2) बर्गेल

(3) बर्जेस

(4) मेकेन्जी

और नया पुराने