यू. जी. सी. नेट परीक्षा, दिसम्बर - 2005
समाजशास्त्र : द्वितीय प्रश्न पत्रहल प्रश्न पत्र
इस प्रश्न-पत्र में पचास (50) वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. समाजशास्त्र में मूल्य का क्या अर्थ है?
(A) सुसंस्कृत व्यक्ति के गुण
(B) आचरण के मापदण्ड
(C) सामाजिक वरीयता
(D) आदर्श
उत्तर(B)
2. निम्न में से 'फर्स्ट प्रिंसीपल्स' पुस्तक किसने लिखी?
(A) हरबर्ट स्पेंसर
(B) के. डेविस
(C) बी. मैलिनोवस्की
(D) जेम्स फ्रेजर
उत्तर(A)
3. आवश्यकता-सिद्धान्त निम्न में से किसकी देन है?
(A) दुर्खीम
(B) मीड
(C) मैलिनोवस्की
(D) मैनहीम
उत्तर(C)
4. वेबर के अनुसार करिश्माई नेता की निम्न में से सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है?
(A) समाज के लिए उसकी शक्तियों की महत्ता
(B) व्यक्तिगत आकर्षण
(C) राजनीतिक अनुयायी
(D) अपने अनुयायियों को अपनी विशेष शक्तियों से प्रभावित करने की योग्यता
उत्तर(D)
5. निम्न में से सम्पूर्ण संस्था के कौन-से तत्व है?
1. कारागार
2. संरक्षणगृह
3. होटल
4. छात्रावास
कोड:
(A) 2 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 2
(D) 2, 3 और 4
उत्तर(c)
6. समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य में संस्कृति का अर्थ है:
(A) व्यक्ति में सुधार
(B) सीखा हुआ व्यवहार
(C) प्रयोगशाला में सूक्ष्म प्राणियों का विकास
(D) सुन्दर गुणों का निर्माण
उत्तर(B)
7. निम्न में से धर्म का कौन-सा प्रकार्य नहीं है?
(A) सामाजिक सुदृढ़ता को बनाए रखना
(B) सामाजिक नियंत्रण को बनाए रखना
(C) मानसिक दबाव से छुटकारा दिलाना
(D) सामाजिक स्तरीकरण को बढ़ावा देना
उत्तर(D)
8. पिता के भाई की पुत्र वधू निम्न में से किसका उदाहरण है?
(A) प्राथमिक नातेदारी का
(B) द्वितीयक नातेदारी का
(C) वैवाहिक नातेदारी का
(D) रक्त सम्बन्धी नातेदारी का
उत्तर(c)
9. उदारता, उच्च पद की प्राप्ति, भौतिक पदार्थों का होना, समय की पाबन्दी, एवं देश भक्ति कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिनकी अभिलाषा तथा उसकी प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील हुआ जाए, उसे क्या कहते हैं?
(A) मूल्य
(B) प्रथाएं
(C) जीवन शैली
(D) लोकाचार
उत्तर(A)
10. निम्न में से विवाह द्वारा स्थापित सम्बन्धों के लिए किस अवधारणा का उपयोग होता है?
(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) वैवाहिक सम्बन्धित नातेदारी
(D) तृतीयक नातेदारी
उत्तर(C)
11. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) जनसंख्या की समरूपता नगर की विशेषता होती है।
(B) कस्बों और गांवों की अपेक्षा सामाजिक परिवर्तन शहरों में तीव्र गति से होते हैं।
(C) नगरीय योजना आधुनिक आविष्कार है।
(D) भारत में अधिकतर प्रमुख नगर समुद्र के किनारों या यातायात वाले दरियाओं/नदियों के किनारे बसे हैं।
उत्तर(C)
12. निम्न में से विस्तृत परिवार के सदस्य कौन-से हैं?
1. दादा एवं दादी
2. पैसा देकर रहने वाले मेहमान/अतिथि
3. भिन्नशाखीय नातेदार
4. नौकर
कोड :
(A) 1,3 एवं 4 सही है
(B) 1 एवं 3 सही है
(C) 2, 3 एवं 4 सही है
(D) 1 एवं 4 सही है
उत्तर(A)
13. कथन (A): बहुत से साधारण समाजों में धार्मिक प्रवृत्तियां कुछ आर्थिक प्रक्रियाओं का आवश्यक पहलू होती हैं।
कारण (R): साधारण समाज इन आर्थिक विशेषताओं में पाए जाने वाली दैविक आपदाओं से जागृत होते हैं।
निम्न दिये हुए सही कोड का चयन करें:
कूट :
(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R) (A) की सही व्याख्या करता है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सही है परन्तु (R) (A) की सही 'व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
उत्तर(B)
14 |---------------------------|
Δ = ○ = Δ
उपरोक्त आकृति निम्न में से किन सम्बन्धों को दर्शाती है?
(A) स्वसृक बहुपत्नी विवाह
(B) अस्वसृक बहुपत्नी विवाह
(C) भ्रातृक बहुपति विवाह
(D) अभ्रातृक बहुपति विवाह
उत्तर(C)
15. जब एक ही भूभाग में दो जन जातियां रहती हैं और एक दूसरे की संस्कृति का आदान-प्रदान करती हैं जिससे उनकी आपसी भिन्नता कम होती है, उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) वयस्क समाजीकरण
(C) समायोजन
(B) सहयोग
(D) आत्मसात्मीकरण
उत्तर(C)
16. जिस विवाह में उच्च जाति की स्त्री निम्न जाति के पुरुष से विवाह करती है, उसको क्या कहते हैं?
(A) बाह्य विवाह
(C) सजातीय विवाह
(B) अनुलोम विवाह
(D) प्रतिलोम विवाह
उत्तर(D)
17. राबर्ट रेडफील्ड के अनुसार जिस समुदाय में भिन्नता, लघुता, समरूपता एवं आत्मनिरर्भता की विशेषताएं पाई जाती हैं, उसे क्या कहते हैं।
(A) लघु समुदाय
(B) बृहद समुदाय
(C) समाज
(D) सामाजिक समूह
उत्तर(A)
18. निम्न में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) प्रस्थिति सामाजिक संरचना की इकाई है।
(B) भूमिका व्यक्तिगत व्यवहार का एक तत्व है।
(C) प्रस्थिति एवं भूमिका दोनों ही सामाजिक संरचना के तत्व हैं।
(D) प्रस्थिति एवं भूमिका दोनों गतिक और सदैव परिवर्तनशील तत्व है।
उत्तर(B)
19. आदर्श व्यवहारों को जिन्हें समाज आवश्यक मानता है तथा जिनको वह कठोरता पूर्वक पालन करता है. कहा जाता है:
(A) जनरीतियां
(B) जनरूढ़ियां
(C) प्रथाएं
(D) अभिसमय/मान्यताएं
उत्तर(C)
20. मीड द्वारा ऐसे व्यक्तियों को जिनका किसी व्यक्ति के स्वमूल्यांकन तथा सामाजिक आदर्शों की स्वीकृति या अस्वीकृति पर सर्वाधिक प्रभाव होता है, कहा गया है।
(A) सामान्यीकृत दूसरे
(B) संदर्भ दूसरे
(C) महत्वपूर्ण दूसरे
(D) माडल दूसरे
उत्तर(A)
21. निम्न में से किसके अनुसार सत्ता का भेदीय प्रसार वर्ग संगठन एवं वर्ग संघर्ष का निर्माण करता है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) रॉल्फ डेहरेनडार्फ
(C) लेवी स्ट्रास
(D) लेविस कोजर
उत्तर(D)
22. प्रक्रियावादी विचारधारा के में से किस प्रकार की है? अनुसार मानव प्रकृति निम्न
(A) पैट्रोल
(B) पानी
(C) मोम
(D) स्टील
उत्तर(B)
23. निम्न में से कौन-सा सिद्धांत मानवता की मनोवैज्ञानिक अभिव्यक्ति पर आधारित है?
(A) प्रक्रियावाद
(B) प्रसारवाद
(C) संरचनावाद
(D) अन्तः क्रियावाद
उत्तर(D)
24. वेबर के अनुसार स्थिति व्यवस्था क्यों लागू होती है?
(A) ऊपर एवं नीचे सामाजिक गतिशीलता को प्रोत्साहित करना।
(B) ऊपर-नीचे सामाजिक गतिशीलता को हतोत्साहित करना।
(C) ऊपरी सामाजिक गतिशीलता को प्रोत्साहित करना परन्तु निचली सामाजिक गतिशीलता को हतोत्साहित करना।
(D) ऊपर-नीचे सामूहिक सामाजिक गतिशीलता को प्रोत्साहित करना।
उत्तर(A)
25. महिलाओं की प्रस्थिति एवं भूमिका में लोकमत में ऐतिहासिक परिवर्तन को समझाने के लिए शोध कर्ता निम्न में से किस अध्ययन पद्धति को अपनायें ?
(A) नमूना सर्वेक्षण
(B) जाने माने मीडिया द्वारा पिछले कुछ वर्षों के योगदान का विषय विश्लेषण
(C) समूह केन्द्रित विश्लेषण
(D) सहभागी निरीक्षण
उत्तर(A)
26. निम्न में से कौन-सा सही-मेल नहीं है?
(A) पवित्र एवं अपवित्र। दुर्खीम
(B) संदर्भ समूह। मर्टन
(C) शुद्धता एवं अशुद्धता। ड्यूमोट
(D) प्रभुत्व जाति। घुरिये
उत्तर(D)
27. कौन-सा सिद्धांत इस बात पर जोर देता है कि सामाजिक स्तरीकरण में व्यक्तियों का एकीकरण व्यक्ति के गुणों या पुरस्कार पर न होकर प्रकार्यों के आधार पर होता है?
(A) मार्क्सवादी सिद्धांत
(B) प्रक्रियावादी सिद्धांत
(C) सांस्कृतिक सिद्धांत
(D) संरचनात्मक सिद्धांत
उत्तर(B)
28. जाति अध्ययन में वेबर के स्तरीकरण के सिद्धात को किसने अपनाया है?
(A) एम.एन. श्रीनिवास
(B) आंद्रे बेतेई
(C) एस.सी. दुबे
(D) जी. एस. घुरिये
उत्तर(B)
29. कार्य एवं व्यवहार में अन्तर करने वाला कारक निम्न में से कौन-सा है?
(A) बुद्धिसंगत
(B) परम्परा
(C) भावनाएं
(D) अर्थ
उत्तर(C)
30. जब एक व्यवस्था के किसी एक भाग में परिवर्तन होता है तो दूसरे भागों में भी परिवर्तन स्वतः होने लगता है तथा इन परिवर्तनों को सामाजिक संरचना अपने में शामिल करते हुए एक नई व्यवस्था को जन्म देती है। इस प्रकार की मान्यता के आधार पर निम्न सिद्धांतों में से किस सिद्धांत द्वारा दर्शाया गया है?
(A) सामाजिक परिवर्तन का क्रांतिकारी सिद्धांत।
(B) सामाजिक परिवर्तन का संघर्ष का सिद्धांत ।
(C) सामाजिक परिवर्तन का सन्तुलन सिद्धान्त।
(D) सामाजिक परिवर्तन का नव विकासवादी सिद्धान्त।
उत्तर(C)
31. जब किसी सामाजिक सिद्धांत का परीक्षण करना हो तो शोध कर्त्ता निम्न में से किस विधि को अपनाएगा?
(A) समाविष्ठ शोध/आगमनात्मक शोध
(B) असमाविष्ठ शोध/निगमनात्मक शोध
(C) अन्वेषणात्मक शोध
(D) सैद्धांतिक शोध
उत्तर(D)
32. दुर्खीम के अनुसार श्रम विभाजन किसका कार्य था?
(A) जनसंख्या का घनत्व
(B) धर्म
(C) परिवार
(D) मानव द्वारा प्रसन्नता की तलाश
उत्तर(A)
33. पर्यावरण सम्बन्धी गलती का कारण निम्न में से कौन है?
(A) बृहद-व्याख्या के आधार पर सूक्ष्म आधार पर नतीजा निकालना
(B) सूक्ष्म-आधारित व्याख्या के आधार पर बृहद स्तर पर नतीजा निकालना
(C) निरीक्षण की इकाई का विश्लेषण की इकाई जैसा न होना
(D) निरीक्षण की इकाई का सही परिभाषित न होना
उत्तर(C)
34. एक शोध कर्ता का आपराधिक गैंग बनाने और समाप्त करने के अध्ययन के प्रयास में, गैंग का स्वयं भी सक्रिय सदस्य बन जाना, इस तरह की भूमिका को निम्न में से क्या कहेंगे?
(A) निरीक्षक सहभागी जैसा
(B) सहभागी निरीक्षण
(C) केवल सहभागी
(D) केवल निरीक्षक
उत्तर(B)
35. निम्न में से आदर्श समाजों की कौन-सी विशेषताएं हैं?
1. मशीनी सुदृढ़ता
2. संविदात्मक सम्बन्ध
3. नातेदारी की प्रमुखता
4. सामाजिक भिन्नता
कोड :
(A) 1, 2
(B) 1,3
(C) 2,3
(D) 3, 4
उत्तर(B)
36. निम्न में से सामाजिक संरचना को भूमिका सम्बन्धों का जाल तथा आकृति के रूप में किस ने परिभाषित किया है?
(A) नाडेल
(B) लैवी-स्ट्रॉस
(C) रैडक्लिफ ब्राउन
(D) मर्टन
उत्तर(A)
37. अतार्किक क्रियाएं क्या होती हैं?
(A) क्रियाएं जो साध्यों को हासिल करने के लिए उपयुक्त साधनों का प्रयोग करते हैं।
(B) क्रियाएं जिनका संचालन भावनाओं द्वारा होता है।
(C) क्रियाएं जो पक्षपातपूर्ण तथा निष्पक्ष होती हैं।
(D) क्रियाएं जो अवशिष्ट होती हैं।
उत्तर(B)
38. सिद्धांत क्या है?
(A) तर्कसंगत अवधारणाएं
(B) तथ्यों का सामान्यीकरण
(C) तर्कसंगत तथ्य
(D) घटनाओं का सामान्यीकरण
उत्तर(D)
39. पितृसत्तात्मक व मैत्रीसत्तात्मक नातेवारी संगठन जिसमें सदस्यों का एक सांझा पूर्वज होता है, निम्न में कौन-सा है?
(A) सत्तात्मक
(C) गोत्र
(B) टोटम (कुलप्रतीक)
(D) फ्रेटरी
उत्तर(C)
40. मर्टन के अनुसार 'विचलन का अर्थ वह व्यवहार :
(A) जो सात्मीकरण लाता है
(B) जो अस्वीकृत होता है
(C) जो प्रतीकात्मक होता है
(D) जो स्वीकृत होता है
उत्तर(B)
41. भूमिका सैट की अवधारणा किसने दी?
(A) इ. गॉफमैन
(C) ऑर के. मर्टन
(D) सी.एच. कूले
(B) जी.एच. मीड
उत्तर(C)
42. जब बारम्बरता सूचक सामग्री से मानक विचलन का मूल्य-2.2, प्राप्त हो तो इससे क्या अर्थ निकाला जा सकता है?
(A) कम विचलन
(B) नकारात्मक विचलन
(C) समरूपता
(D) संगणना में गलती
उत्तर(B)
43. आम तौर पर शोध उपकल्पना निम्न में से किससे ली जाती है या बनाई जाती है?
(A) अनुभवजन्य तथ्य
(B) शोधकर्ता की कल्पना
(C) सैद्धांतिक प्रारूप
(D) पिछले शोधों से
उत्तर(C)
44. एक शोधकर्ता को किसी महानगर की गंदी बस्ती में बाल अपराध के कारण समझने में दिलचस्पी है, उस बस्ती में अंतराक्षपण कार्यक्रम के उद्देश्य के लिए उसे किस प्रकार के शोध डिजाइन पर विचार करना चाहिए?
(A) व्याख्यात्मक
(B) अन्वेषणात्मक
(C) वर्णनात्मक
(D) मूल्यांकनात्मक
उत्तर(B)
45. व्यक्तिगत मान्यों के कुल योग के विचलन का औसत सदैव, निम्न में से क्या होगा?
(A) सकारात्मक
(B) नकारात्मक
(C) सकारात्मक या नकारात्मक
(D) जीरो (शून्य)
उत्तर(B)
46. भारत के किसी जिले में प्रति 1000 जनसंख्या पर मोटर
(A) नामिक चरवाहनों की संख्या किसका उदाहरण है?
(B) क्रमसूचक चर
(C) मध्यांकन चर
(D) आनुपातिक चर
उत्तर(D)
47. जातीयता (एथनोसैंट्रीसिम) क्या है?
(A) अपनी संस्कृति के अनुसार दूसरी संस्कृतियों को आंकने की प्रवृत्ति।
(B) दूसरी संस्कृतियों को आदर से देखने की प्रवृत्ति।
(C) दूसरी संस्कृतियों को अपनी संस्कृति के बराबर समझने की प्रवृत्ति ।
(D) दूसरी संस्कृतियों के अनुसार अपनी संस्कृति को ढालने की प्रवृति।
उत्तर(A)
48. सूची-1 को सूची-II से मिलायें:
सूची-I. सूची-II
(पुस्तकें) (लेखक)
(a) क्लास एण्ड क्लास. (i) कार्ल मार्क्स
कनफ्लिक्ट इन इन्ड-
स्ट्रीयल सोसाइटी
(b) द लोनली क्राउड. (ii) डेहरेन डार्फ
(c) दास कैपीटल. (iii) इ. गॉफमैन
(d) द एफलियुएण्ट वर्कर. (iv) गोल्डशार्प
(v) डी. रीसमैन
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 3. 1. 4
(B) 2. 5. 1. 4
(C) 3. 2. 4. 1
(D) 3. 2. 1. 5
49. सूची-I को सूची-II से मिलायें :
सूची-1. सूची-II
(a) लुकिंग ग्लास सेल्फ. (i) एम. मीड
(b) ड्रामीट्रालीकल सरकम- (ii) इ. गॉफमैन
स्पैक्शन
(c) कलेक्टिव कांसियसनेस. (iii) एस. फ्राइड
(d) इड, इगो एण्ड सुपर इगो. (iv) सी.एच. कूले
(v) इ. दुर्खीम
कूट:
a. b. c. d
A. 4 2 5. 1
B. 4. 2 5. 3
C. 5 3. 4. 1
D. 2. 3. 4. 1
उत्तर(B)
50. निम्न में से किसने समाज में संघर्ष के प्रकार्यों को महत्व देते हुए संघर्ष सिद्धांत एवं संरचनात्मक प्रकार्यवादी सिद्धांतों को जोड़ा है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) दुर्खीम
(C) लेविस कोजर
(D) राल्फ डेहरेनडार्फ
उत्तर(D)
एक टिप्पणी भेजें