सामान्य कम्प्यूटर परिचय[ MCQ]


अध्याय- 1( B) कम्प्यूटर परिचय [MCQ]


1. कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?

(a) कम्प्यूट

(c) एमालींग

(b) कंप्यूटर

(d) डिजिटल

उत्तर (a)

2. कंप्यूट (Compute) का अर्थ होता है-

(a) जोड़ना

(b) गणना

(C) घटाना

(d) गुणा

उत्तर(b)

3. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन है?

(a) बौन न्यूमेन

(b) चाल्र्स वैबेज

(c) जे एस किल्बी

(d) इनमें से कोई नहीं


उत्तर (b)


4. चार्ल्स वैवेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?

(a) वैश्लेषिक इंजन

(b) सारणीयन यंत्र

(c) अंकगणितीय इंजन

(d) छिदित 


उत्तर (a)

5. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

(a) डॉ. एलन एम. टूरिंग

(b) कॉर्ल बेन्ज

(c) थॉमस अल्वा एडीसन

(d) एडवर्ड टेलर

उत्तर (a)


6. पहला कंप्यूटर बनाया गया था-

(a) बिल गेट्स द्वारा

(b) चार्ल्स बैबेज द्वारा

(c) बिल क्लिंटन द्वारा

(d) मार्कोनी द्वारा


उत्तर (b)

7. 1968 ई. में किस फ्रांसीसी गणितज्ञ की स्मृति में उसके नाम पर एक कंप्यूटर भाषा का नामकरण किया गया?

(a) चार्ल्स बैबेज

(b) हर्मन होलेरिथ

(c) जॉन बारडेन

(d) ब्लेज पास्कल

(e) ग्राहा बेल


उत्तर (d)

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने